पटना, दिसम्बर 3 -- दशमेश पिता साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 359वें प्रकाश पर्व को लेकर तैयारी शुरू की गयी है। प्रकाश पर्व के मौके पर देश विदेश से आने वाली संगत की रिहाईश, लंगर, यातायात व सुरक्षा को लेकर प्रबंध किए जा रहे हैं। प्रकाश पर्व की तैयारी के सिलसिले में मंगलवार को तख्तश्री हरिमंदिरजी प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही व कनीय उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह ने कर्मियों के साथा बैठक की। जिसमें सुपरीटेंडेट दलजीत सिंह समेत अन्य सेवादारों को समय पर सभी तैयारियों को पूरा करने का निर्देश दिया गया। जगजोत सिंह सोही ने बताया कि प्रकाश पर्व पर देश विदेश से पहले से अधिक संगत के आने की संभावना को देखते हुए अभी से तैयारी शुरु कर दी गई हैं। इसमें राज्य सरकार से भी सहयोग लिया जाएगा। दशमेश पिता के प्रकाश पर्व को लेकर 15 दिसंबर से प्रभातफेरी शुर...