गाजीपुर, सितम्बर 9 -- गाजीपुर, संवाददाता। शहर के प्रकाश नगर उपकेंद्र से जुड़े फीडर में सोमवार की शाम को केबल में अचानक आग लग गई। इससे कई इलकों की बिजली घंटों बाधित रही। अंधेरा छाया रहा। उमसभरी गर्मी में लोग बिलबिलताते रहे। आएदिन फाल्ट के चलते बिजली की कटौती से लोगों में जमकर आक्रोश बना रहा। बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने फोन उठाना बंद कर दिया था। प्रकाश नगर बिजली उपकेंद्र से जुड़े फीडर के केबल में आग लगने से मौके पर अफरातफरी मच गई। देखते ही देखते लाल दरवाजा, ददरीघाट, सकलेनाबाद, बिकापुर समेत दर्जनों इलाकों में बिजली की आपूर्ति देर शाम पांच बजे से बंद हो गई। उमसभरी गर्मी से लोग परेशान हो गए। आएदिन फाल्ट होने से लोग आजिज आ गए हैं। विभाग के अधिकारियों ओर कर्मचारियों की लापरवाही पर लोगों ने खूब कोसा। चेताया कि अगर दुर्व्यवस्था में सु...