पूर्णिया, अगस्त 13 -- पूर्णिया। शहर के गुलाबबाग बरसोनी स्थित प्रकाश टोयोटा में कर्मियों के लिए स्किल कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डगरूआ बीडीओ शैलेश कुमार केसरी और प्रकाश ग्रुप के अध्यक्ष राम प्रकाश ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। प्रकाश ग्रुप के अध्यक्ष राम प्रकाश ने कहा कि स्किल कॉन्टेस्ट का आयोजन प्रकाश टोयोटा के कर्मियों की क्षमताओं को बढ़ावा देने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए किया गया था। प्रकाश टोयोटा प्रबंध निदेशक विजय प्रकाश ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी स्किल कॉन्टेस्ट आयोजित किया गया है, जिसमें टोयोटा के होनहार कर्मियों का टेस्ट लिया गया। इस टेस्ट में दिलवाज अहमद, जीनत खातून, रवि कुमार, विक्की, आशुतोष और धीरज पाठक विजेता रहे। उन्होंने बताया कि सभी विजेताओं को कोलकाता में होने वाले स...