मुंगेर, सितम्बर 20 -- मुंगेर,निज प्रतिनिधि। मुंगेर सदर प्रखंड अंतर्गत प्रकाश जीविका महिला स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की वार्षिक आमसभा का आयोजन शुक्रवार को शंकरपुर कार्यालय के पास आयोजित किया गया। इस वार्षिक आमसभा में संकुल स्तरीय संघ से जुड़ी लगभग 500 जीविका दीदियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की। कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड परियोजना प्रबंधक कुमारी श्रेया तथा संकुल संघ के निदेशक मंडल के सदस्यों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद वार्षिक कार्य विवरण एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 का लेखा-जोखा सभी सदस्यों के बीच साझा किया गया। सभा में संकुल संघ द्वारा किए गए कुल वित्तीय लेन-देन की विस्तृत जानकारी दीदियों को दी गई। साथ ही आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कार्ययोजना पर भी विस्तार से चर्चा की गई। सभा में प्रस्तुत कार्ययोजना में यह तय किया गया कि अ...