मुजफ्फर नगर, जनवरी 27 -- थाना सिविल लाइन क्षेत्र के प्रकाश चौक पर स्थित मॉडल शॉप में रविवार रात्रि 2.30 बजे आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। मॉडल शॉप के ऊपरी मंजिल पर सो रहे कर्मचारियों की धुएं में दम घुटने से आग खुल गई। जिससे कर्मचारियों ने आग की सूचना देकर बराबर में लगे पेड़ के सहारे नीचे उतरे। दमकल विभाग की चार गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग में तीन करोड़ रुपये का नुकसान होना बताया गया है। प्रकाश चौक पर अनुज्ञापी सोनिया त्यागी पत्नी प्रदीप त्यागी की मॉडल शॉप है। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर सार्वजनिक अवकाश होने के कारण रविवार को मॉडल शॉप बंद थी। मॉडल शॉप के ठीक सामने अनुज्ञापी के पिता प्रदीप त्यागी का मां शाकुम्भरी वैष्णो ढाबा है। ढाबे पर काम करने वाले चार कर्मचारी प्रत...