गोरखपुर, जनवरी 23 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। एनई रेलवे ग्राउंड पर खेले गए इंटर क्लब क्रिकेट लीग बी-डिवीजन के लीग मुकाबले में शुक्रवार को प्रकाश क्रिकेट एकेडमी ने एमजी राइजिंग स्टार क्रिकेट एकेडमी को 162 रनों के बड़े अंतर से हराकर एकतरफा जीत दर्ज की। 35 ओवर के इस मुकाबले में प्रकाश क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 254 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में एमजी राइजिंग स्टार की पूरी टीम 18.5 ओवर में मात्र 92 रन पर सिमट गई। प्रकाश क्रिकेट एकेडमी की ओर से शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए आदित्य पासवान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 6 ओवर में 14 रन देकर 5 विकेट झटके

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...