चक्रधरपुर, अगस्त 7 -- चिरिया। सारंडा जंगलों के बीहड़ छोटानागरा में धूमधाम से दुर्गा पूजा का आयोजन करने के लिए बुधवार को ग्रामीण मुंडा विनोद बारीक की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक में पूजा के सफल आयोजन के लिए नई कमेटी का गठन किया गया। इसमें सर्वसम्मति से प्रकाश गोप को अध्यक्ष, अविनाश खंदैत को उपाध्यक्ष, सुनील गोप को सचिव, ब्रजेश नायक को उप सचिव, पंकज गोप कोषाध्यक्ष और पंकज दास को उपकोषाध्यक्ष बनाया गया। वहीं कार्यकारणी सदस्य के रूप में चरण गोप, राजकुमार बारिक, भरत बारिक, तरुण कुमार दास, मानस गोप, सुरसेन गोप, सुदाम गोप, लगुड़ा देवगम, बनिया माडी, वीरेंद्र साव,महेंद्र गोप, मान सिंह गोप, रोशन नायक के साथ करण दास को सर्व सहमति से चुन लिया गया। बैठक के बाद अध्यक्ष प्रकाश गोप ने बताया कि पूजा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सप्तमी, अष्टमी और नवमी...