भभुआ, फरवरी 16 -- पंजप्यारे की अगुवाई व गुरुग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया में झुलते निशान साहब व गाजा-बाजा के साथ निकली शोभायात्रा में हुआ नगर कीर्तन शहर की सड़कों पर सजा तलवारबाजी व खालसा गतका का आखाड़ा यूपी-बिहार के कई जिलों से पहुंचे हैं जत्थेदार, संगत व कीर्तन गायक भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गुरुगोविंद साहिब जी महाराज के 358वें प्रकाशोत्सव पर रविवार को पंजप्यारे की अगुवाई व गुरुग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया में शोभायात्रा निकाली गई। शहर के ऐतिहासिक गुरुद्वारा गुरुगोविंद सिंह जी महाराज से निकली शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण का केंद्र गुरुजी की पालकी, झूलते निशान, तलवारबाजी, खालसा गतका का अखाड़ा व नगर कीर्तन रहा, जिसे देखने व सुननेवालों की सड़कों पर कतार लगी थी। महाराज का एक झलक पाने के लिए लोग इंतजार करते रहे। गाजा-बाजा के साथ निकली शोभायात्रा में...