धनबाद, नवम्बर 2 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। प्रकाशोत्सव पर डुमरी चार नंबर गुरुद्वारा से रविवार को भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए जामाडोबा 6/7 पिट गुरुद्वारा पहुंची। जहां पर जोरदार स्वागत किया गया । जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल.., वाहे गुरु जी खालसा वाहे गुरु... आदि जैसे नारों से पूरा क्षेत्र गूंज रहा । शोभा यात्रा में आगे-आगे पंच प्यारे पंच प्यारे बलबिंदर सिंह,गगन सिंह ,हरमिंदर सिंह ,मेजर सिंह,पलविंदर सिंह हाथो में निसान साहब लेकर चल रहे थे। छोटे-छोटे बच्चों ने भी हाथो में निसान साहब लेकर चल रहे थे। खुले वाहन पर फूल-मालाओं से सुशोभित बाबा जी की पालकी सजी थी। स्त्री सत्संग की महिलाएं गुरु ग्रन्थ पालकी के साथ शब्द कीर्तन लाल रंग लागा लगा तेरे नाम का, उँचा दर बाबे नानक द में शोभा सुनकर आया .... हर ब...