कानपुर, अक्टूबर 11 -- कानपुर। गुरु सेवक जत्था ने चौथे पिता श्री गुरु रामदास जी महाराज का प्रकाश उत्सव शनिवार को गुरुद्वारा श्री कीर्तनगढ़ साहिब गुमटी नंबर पांच में श्रद्धा और आदर के साथ मनाया। भाई मनप्रीत सिंह कानपुरी ने हम बियम भही हमरा मन मोहयो, बैठा सोडी पातशाह रामदास सतिगुरू कहावै कीर्तन कर संगत को निहाल किया। ज्ञानी मान सिंह ने कथा एवं गुरमत विचार से संगत को निहाल किया। दीपमाला की गई जिससे गुरुद्वारा में चारों ओर झिलमिलाहट दिखने लगी। सरबत के भले के लिए अरदास हुई। यहां सरदार दविन्दर सिंह सागरी टीटू, सरदार मोहन सिंह झास, ज्ञानी मदन सिंह, भूपिन्दर सिंह तलूजा, सुरजीत सिंह बग्गा, जसमिन्दर सिंह झास, सरबप्रीत सिंह सागरी, मक्खन सिंह, तरविन्दर सिंह, जसपाल सिंह काका, दविंदर पाल सिंह आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...