बक्सर, अगस्त 17 -- पेज तीन के लिए ------ दावा किसी तरह गड़बड़ी मिलने पर फौरन आपत्ति दर्ज कराने की अपील मतदाताओं को अपडेट मतदाता सूची का अवलोकन करने को कहा बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के ऐसे मतदाता जिनका नाम वर्ष 2025 यानी प्रारूप प्रकाशन के पहले की मतदाता सूची में शामिल है, लेकिन बीते 01 अगस्त को प्रकाशित प्रारूप सूची में शामिल नहीं है। वैसे सभी मतदाताओं की सूची जिला अंतर्गत विधान सभा और मतदान केंद्रवार कारण सहित (मृत, स्थायी रूप से स्थानांतरित, अनुपस्थित व दोहरी प्रविष्टि) वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिया गया है। सदर एसडीएम अविनाश कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद मतदाता सूची में संशोधन कर इसे अपडेट किया गया है। ऐसे सभी मतदाता, जो प्रारूप सूची में शामिल नहीं है। वे सभी अपने ईपिक संख्या के जरिए इस सूची मे...