बक्सर, सितम्बर 23 -- बक्सर, हिप्र। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में मंगलवार को ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह ने किया। उन्होंने ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया कि निर्धारित समय सीमा अंतर्गत अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। साथ ही प्रकाशित नकारात्मक खबर व जन समस्या के बारे में विस्तृत प्रतिवेदन तीन दिनों में भेजने को कहा। वहीं विकास शाखा के प्रभारी पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्राप्त प्रतिवेदन को समेकित कर डीडीसी के माध्यम से उपस्थापित करना सुनिश्चित करेंगे। आगामी विधान सभा आम निर्वाचन के मद्देनजर सभी मतदान केन्द्रों पर पहुंच पथ और मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता का स्वयं भौतिक रूप से सत्यापन कर एक सप्ताह में निर्वाचन शाखा को उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिय...