पटना, दिसम्बर 18 -- साहिबे कमाल श्री गुरु गोविंद सिंहजी के 359वें प्रकाश पर्व पर निकाली जा रही प्रभातफेरी में शामिल संगत ने गुरु महिमा का गुणगान किया। बुधवार की अल सुबह प्रभातफेरी तख्त साहिब से निकलकर अशोक राजपथ के रास्ते गुरु गोविंद सिंह घाट, कंगनघाट गुरुद्वारा का दर्शन कर झाउगंज गली, कचौड़ी गली, बा़ड़े की गली होते हुए तख्त साहिब लौटी। गुरुवार को प्रभातफेरी गुरु का बाग गुरद्वारा जाएगी। प्रकाश पर्व को लेकर पटना साहिब में तैयारी जोरों पर है। तख्त साहिब परिसर व आसपास के भवनों में संगत के रिाहईश का प्रबंध किया जा रहा है। प्रकाश पर्व में देश-विदेश के हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे। अगले कुछ दिनों में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। प्रकाश पर्व का मुख्य समारोह 27 को तख्त साहिब में मनाया जाएगा। बाललीला गुरुद्वारा में भी प्रकाशोत्सव की ...