पटना, दिसम्बर 17 -- मंगलवार की अल सुबह साढ़े चार बजे कीर्तन-भजन करते श्रद्धालुओं का जत्था प्रभातफेरी में शामिल हुआ। ठंड के बावजूद दर्जनों श्रद्धालु पंज प्यारों की अगुआई में तख्त साहिब से निकल कर अशोक राजपथ होते हुए गायघाट गुरुद्वारा पहुंचे। जहां दर्शन करने के बाद जमाल रोड, पटना जंक्शन संगत के यहां होकर वापस तख्त साहिब लौटे। प्रभातफेरी का नेतृत्व सरदार तेजिन्द्र सिंह, इन्द्रजीत सिंह बग्गा, रंजीत सिंह, प्रेम सिंह ने किया। बुधवार की सुबह प्रभातफेरी कंगन घाट गुरुद्वारा का दर्शन कर झाउगंज गली से मेन रोड होते हुए कचौड़ी गली के रास्ते बाड़ा गली के रास्ते तख्त साहिब लौटेगी। 11 दिनों तक चलने वाली प्रभातफेरी में काफी संख्या में देश-विदेश से आनेवाले श्रद्धालु भी शिरकत करेंगे। इसका समापन 25 दिसंबर को बड़ी प्रभातफेरी के साथ होगा। प्रकाशोत्सव का मुख्य समार...