बदायूं, दिसम्बर 25 -- बदायूं। जिला महिला अस्पताल की दहलीज पर प्रसूता ने जमीन पर ही डिलीवरी कर दी। डिलीवरी के दौरान नवाजत बच्ची की समय से उपचार व सुविधाएं न मिलने से मौत हो गई। मामला सोशल मीडिया के सहारे शासन तक पहुंच गया। स्थानीय स्तर से लेकर शासन स्तर मामला पहुंचा। इसके बाद प्रसूता की आननफानन में छुट्टी करके उसके घर भेज दिया। सोमवार की रात को डिलीवरी कराने आई सिरसौली निवासी सविता उर्फ सुनीता पत्नी राजू की डिलीवरी अस्पताल के गेट पर जमीन पर हुई थी। यह मामला मंगलवार की रात से चर्चाओं में आया और मीडिया व सोशल मीडिया पर सुर्खियां बनीं तो सीएमएस ने लापरवाह कर्मचारी व डाक्टरों पर कार्रवाई करने की बजाए जवाबदेही को बचाने के लिए आनन-फानन में प्रसूता की छुट्टी करा दी। प्रसूता की सुबह-सुबह प्रसूता सविता उर्फ सुनीता को आननफानन में छुट्टी कर दी। डाक्ट...