भागलपुर, जुलाई 18 -- जमुई। जिला जज सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष संदीप सिंह ने व्यवहार न्यायालय स्थित न्याय सदन के प्रशाल में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर मध्यस्थता , चलंत लोक अदालत और राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मध्यस्थता 01 जुलाई से गतिमान है जो 90 दिनों तक जारी रहेगा। इसके अंतर्गत सुलहनीय मामलों का निस्तारण किया जाएगा। प्रधान जिला जज श्री सिंह के अलावे न्यायिक पदाधिकारी विकास कुमार , कमला प्रसाद , प्रभात कुमार श्रीवास्तव , संजीव कुमार और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन विद्वान अधिवक्ताओं के साथ मध्यस्थता को गति देंगे। वहीं जिला में तीन दिनों तक चलंत लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। इसके तहत 05 अगस्त को लक्ष्मीपुर प्रखंड में पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक चलंत लो...