फतेहपुर, मई 29 -- जाफरगंज। करीब एक दशक से यमुना कटरी इलाके मे नर एवं मादा जाति के हिरनों की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है। सफेद हिरण के साथ-साथ काले हिरन भी कुलाचे मार रहे हैं। लेकिन इनदिनों पड़ रही भीषण गर्मी से जहां आम जनमानस परेशान है तो वहीं बेजुबां भी प्यास से व्याकुल होकर भटक रहे हैं। गांव की ओर रुख करने वाले हिरनों के झुंड पर कुत्ते अक्रामक होकर उन्हें जंगल की ओर दौड़ा रहे हैं। अप्रैल माह में फसलों की कटाई के बाद से जुलाई माह तक का समय हिरनों के लिए दिक्कतों भरा होता है। गर्मी के महीना में पानी की तलाश में हिरनों का झुंड गांव के किनारे विचरण करता दिखाई पड़ता है। लगभग चार सैकड़ा के करीब हिरन तीन से चार झुंडो में दिखाई पड़ते हैं। सफेद के साथ काले हिरन भी दिखाई पड़ते हैं। बारा, ककोरा, खदरी, रेवरी, कोरवल, के जंगल इनके लिए सुरक्षित जगह है। ...