नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- अरशद वारसी जब 8 साल के थे तो बोर्डिंग स्कूल में पढ़ने चले गए थे। फैमिली के साथ गुजारे वक्त की उनकी यादें काफी कम हैं। हालांकि मां के आखिरी समय का जख्म वह अभी भी अपने दिल में लेकर घूमते हैं। एक पॉडकास्ट में अरशद वारसी ने बताया कि उनकी मां को किडनी की दिक्कत थी। डॉक्टर ने पानी देने को मना किया था। वह प्यासी ही इस दुनिया से रुखसत हो गईं।प्यासी गुजर गईं मां अरशद वारसी राज शमानी के पॉडकास्ट पर थे। बातचीत में बचपन का टॉपिक आया तो उन्होंने बताया कि वह बोर्डिंग स्कूल में पढ़े हैं तो फैमिली से जुड़ी ज्यादा यादें नहीं हैं। मां के बारे में बोले, 'मेरी मां सिंपल हाउसवाइफ थीं। वह बहुत बढ़िया खाना पकाती थीं। उनकी किडनी फेल हो गई थी तो डायलिसिस पर थीं। डॉक्टर्स ने हमें कहा था कि उन्हें पानी नहीं देना है, वह मांगती रहीं। मैं ना क...