भागलपुर, जून 12 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम की दो महत्वपूर्ण योजनाएं, जिनसे आम जनता को सीधे तौर पर सुविधा मिलनी थी। वह पिछले कई महीनों से फाइलों में धूल फांक रही है। जहां भीषण गर्मी में शहरवासियों को प्याऊ की कमी खल रही है। वहीं जर्जर सड़कों और नालों से भी लाखों की आबादी जूझ रही है। ये दोनों ही परियोजनाएं निविदा प्रक्रिया में उलझी हुई हैं, जिससे इनके धरातल पर उतरने में लगातार देरी हो रही है। इन दोनों ही महत्वपूर्ण परियोजनाओं का फाइलों में अटकना प्रशासनिक सुस्ती को दर्शाता है। आम जनता, जिन्हें इन योजनाओं से सीधा लाभ मिलना था, अब भीषण गर्मी में प्याऊ के इंतजार में और जर्जर सड़कों पर चलने को मजबूर हैं। मामले को लेकर प्रभारी नगर आयुक्त कुंदन कुमार ने बताया कि उक्त दोनों परियोजनाओं की फाइल कहां और किन कारणों से फंसी है, इसकी जानकारी ल...