मेरठ, अप्रैल 21 -- इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद प्रो. कादर मोहिउद्दीन ने कहा कि केरल और तमिलनाड़ु में पार्टी मजबूत है। वहां मुस्लिम संगठित और हिन्दू-मुस्लिम भाईचारा भी मजबूत है। इसी तरह यूपी और दूसरे राज्यों में मुस्लिम संगठित हो। बैठक में डॉ. मतीन अहमद खान लखनऊ मुस्लिम लीग के प्रदेश अध्यक्ष चुने गए। इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग की प्रदेश काउंसिल की हापुड़ रोड मदीना मस्जिद के सामने आयोजित बैठक में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश में 142 करोड़ में 25 करोड़ मुस्लिम हैं। इनमें 26 लाख केरल और 20 लाख मुस्लिम तमिलनाड़ु में हैं। उन्होंने कहा सदस्यता अभियान चलाकर युवाओं के साथ नए चेहरे पार्टी से जोड़ें। उन्होंने कहा कि देश में 6700 बिरादरियां हैं। देश की खूबसूरती यह है कि यहां की संस्कृति में व...