मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 23 -- क्षेत्र में भैया दूज का त्यौहार बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । भाइयों ने बहनों के घर जाकर उनसे तिलक करा कर उन्हें आशीर्वाद दिया वहीं हिंदू भाई ने मुस्लिम बहन के घर पहुंच कर उससे तिलक कराया तथा आशीर्वाद देकर उपहार भेंट किया । कस्बे के मोहल्ला झौझगान निवासी वसीम अहमद ने बताया कि उनकी तथा फलोदा निवासी बबलू त्यागी की वर्षों पुरानी दोस्ती चली आ रही है । सभी एक दूसरे के त्यौहार तथा सुख दुख में शामिल होते हैं । हर्षोल्लास के साथ त्यौहार मनाते हैं, उनके यहां कोई बेटा नहीं होने के कारण बबलू त्यागी के दोनों बेटे मोहित त्यागी व हितांशु त्यागी मेरी बेटियों को अपनी मुंह बोली बहन मानते हैं तथा पिछले 13 वर्षों से लगातार भैयादूज व रक्षाबंधन के त्यौहार पर दोनों भाई अपनी मुंह बोली मुस्लिम बहनों से तिलक कराते हैं तथा...