सीतामढ़ी, मई 16 -- सीतामढ़ी। कन्हौली थाना क्षेत्र के पिपरा दादन में बीते दिनों मिली अज्ञात महिला के शव का पुलिस राज खोल दिया है। अपनी बहू के प्यार में बाधक बनने पर बहू और उसके प्रेमी ने ही गला दबाकर महिला की हत्या कर दी और शव को पिपरा दादन से सटे सरेह में फेंक दिया। मामला संज्ञान में आने के बाद सदर एसडीपीओ-2 आशीष आनंद की टीम ने अज्ञात शव के रहस्य से पर्दा उठाते हुए आरोपित बहू और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपित की पहचान भुतही थाना क्षेत्र के सरवरपुर निवासी फेकन बैठा की पत्नी आशा देवी और उसके प्रेमी गांव के ही बृजकिशोर पासवान उर्फ बृजनाथ के रुप में की गई। इसकी जानकारी सदर एसडीपीओ-2 ने दी है। उन्होंने बताया कि 04 मई को पिपरा दादन से सटे सरेह में अज्ञात महिला का शव बरामद किया। इसके बाद कन्हौली थाने के चौकीदार के बयान अज्ञात ब...