निज संवाददाता, अगस्त 9 -- बिहार के पटना जिले में एक प्यार में धोखा मिलने पर एक प्रेमी ने गर्लफ्रेंड के घर के पास जाकर खुद को गोली मार ली। घटना धनरुआ के सेवती गांव की है। युवक ने देसी कट्टे से अपने सीने में गोली उतार दी। इससे मौके पर ही मौत हो गई। शुक्रवार शाम को हुई घटना से गांव में सनसनी फैल गई। मृतक के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की पहचान सेवती गांव निवासी मनोज पासवान के पुत्र मंजय कुमार के रूप में हुई है। मंजय का गांव की ही एक लड़की से 5 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ दिनों पहले युवती का झुकाव किसी और गांव के ही युवक की ओर हो गया, जिससे मंजय आहत था। उसको पहले ही इस बात की जानकारी मिल गई कि उसकी गर्लफ्रेंड किसी और लड़के से बात करती है। इस बात को लेकर वह उसे बार-बार समझाता था कि वह उस लड़के से बात न करे।सोने का लॉकेट गिफ्ट क...