हिन्दुस्तान टीम, जुलाई 1 -- यूपी के देवरिया से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां प्यार में पागल एक प्रेमिका ने प्रेमी द्वारा वीडियो काल न रिसीव करने पर खौफनाक कदम उठा लिया। 10 बार वीडियो काल की और फिर न रिसीव करने पर पहले प्रेमी को फांसी पर लटकने जाने की फोटो भेजा फिर इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। इसका खुलासा अब पुलिस ने जांच में हुआ है। हालांकि देर शाम तक पुलिस को इस मामले में किसी तरह की शिकायत नहीं मिली थी। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र की एक महिला का पति विदेश में रहता है। ससुराल पक्ष के लोगों की मानें तो महिला इंस्टाग्राम चलाती थी। इस बीच इंस्टाग्राम के माध्यम से ही एक बाहर के युवक से जुड़ गई और दोनों के बीच बातचीत होने लगी। दोनों में प्रेम परवान चए़ गया। इस बीच कुछ माह पहले महिला का पति घर आया तो यह बात उसको जानक...