वार्ता, मई 28 -- यूपी के इटावा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां सिविल लाइंस क्षेत्र में युवक की गुमशुदगी और हत्या की आशंका उस समय निराधार साबित हो गयी जब बुधवार को घर वापस लौटे युवक ने बताया कि उसे प्यार में धोखा मिला है और वह अपनी जीवित प्रेमिका का पिंडदान करने हरिद्वार गया था। दरअसल, परिजनों ने पुलिस ने तहरीर देकर आशंका व्यक्त की थी कि युवक का पिछले सोमवार को अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गयी है। यह आशंका उसके टूटे मोबाइल फोन और चप्पल से लगायी गयी थी। इस मामले में मंगलवार को परिजनो और ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था लेकिन लापता युवक आज खुद बखुद घर लौट आया। बीएससी के छात्र अतुल वर्मा ने पुलिस को बताया कि उसका स्कूल के समय से एक लड़की के साथ पिछले 8 साल से प्रेम संबंध चल रहा था। प्रेमिका उससे शादी...