संवाददाता, दिसम्बर 7 -- यूपी के बिजनौर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां प्यार में धोखा मिलने पर एक युवती ने आत्मघाती कदम उठा लिया। दरअसल युवती ने रविवार को अपने प्रेमी सिपाही के गांव शेखपुरा पहुंचकर जहरीला पदार्थ खा लिया। सिपाही की दूसरी जगह शादी तय होने की जानकारी मिलने पर युवती आहत हो गई थी। आरोप है कि सिपाही के परिजनों ने बेहोशी की हालत में उसे गांव के बाहर मंदिर के पास छोड़ दिया गया, जहां ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने उसे निजी अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर एसपी ने अस्पताल पहुंचकर कर जानकारी की। शहर कोतवाली के एक गांव निवासी युवती का पिछले करीब चार वर्षों से गांव शेखपुरा के रहने वाले एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक सिपाही है और सहारनपुर जेल में तैनात है। युवती का आरोप है कि सिपाही ने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण...