नैनीताल, जुलाई 15 -- सात समंदर पार, मैं तेरे पीछे पीछे आ गई... इस गाने के बोल उत्तराखंड के एक युवक की लव स्टोरी पर सटीक बैठते हैं। मामला उत्तराखंड के रामनगर का है। यहां के एक लड़के की दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए कनाड़ा में पढ़ाई कर रही लड़की से हुई। दोस्ती प्यार में बदली तो लड़की देशों की सरहदें और समंदर की सीमाएं लांगती हुई कनाड़ा से भारत चली आई। दोनों के बीच दोस्ती हुए करीब तीन साल हो चुके हैं। इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती हुई तो बात धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगी। दोनों एक दूसरे से इस कदर प्यार करने लगे कि लड़की ने कनाड़ा से भारत आने का निर्णय लिया। उसने अपने घरवालों से परमिशन ली और कनाडा से भारत आ गई। सबसे पहले वह तेलंगाना में अपने चाचा के घर रुकी। इसके बाद देहरादून के रामनगर आ गई। यह भी पढ़ें- हरिद्वार में कांवड़ियों की गुंडागर्दी! चश्मा की दु...