संवाददाता, जुलाई 24 -- यूपी में कानपुर के जाजमऊ में दोस्तों ने सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया। प्यार में खलल बनने वाले लोडर चालक की बेरहमी से हत्या करने के बाद खून सने चाकू के साथ लाश की फोटो भी खींची। पुलिस ने उसके फोन से ही यह फोटो हासिल की है। बुधवार को डीसीपी पूर्वी ने वारदात का खुलासा कर दिया। हत्यारोपितो की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। बाजपेई नगर ऊंचा टीला निवासी टेनरी कर्मी रियाज का 20 वर्षीय बेटा अरबाज खान लोडर चलाता था। सोमवार रात वह खाना खाकर छत पर चला गया। तभी मोबाइल पर कॉल आई और वह घर से निकल गया। मंगलवार तड़के उसका रक्तरंजित शव मिलने से सनसनी मच गई। उसका गला बिजली के तार से कसा था, जबकि गर्दन रेती गई थी। हत्यारे गर्दन नहीं रेत सके तो चाकू से छह वार किए। बेटे की हत्या पर रि...