मथुरा, सितम्बर 1 -- थाना गोविंद नगर अंतर्गत पोतरा कुंड क्षेत्र में फोटाग्राफी की दुकान करने वाला युवक फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव पोस्टमार्टम को भिजवाया। इस दौरान उसके पास से मिले सोसाइड नोट में युवती से प्यार में धोखा मिलने पर आत्महत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक को डीग गेट पुलिस ने उसी युवती के मोबाइल को ले जाने की सूचना पर विगत दिनों शांति भंग के आरोप में चालान किया गया था। रविवार सुबह पोतरा कुंड क्षेत्र में फोटोग्राफी की दुकान करने वाले युवक उदित (26) निवासी लाला वाली गली, डीग को कमरे में गले में फंदा लगाये लटके मिलने की सूचना पर गोविंद नगर पुलिस ने मौका मुआयना किया। फोरेंसिक टीम ने जांच के नमूने कलेक्ट करने के बाद पुलिस ने शव कब्जे में लिया। इस दौरान उसके पा...