नई दिल्ली, मई 1 -- यूपी के झांसी में एक शादी समारोह में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है। अभी तक दुल्हन को अगवा करने, उठाने या लेकर भागने की खबरें आती थीं लेकिन यहां दूल्हे को उसकी प्रेमिका उठा ले गई। मंडप से दूल्हे को लेकर प्रेमिका सीधे थाने पहुंची। कहा कि प्यार मुझसे करता है और शादी किसी और से करने जा रहा है। थाने में घंटों पंचायत चली। अंतत: प्रेमिका के आगे दूल्हे को सरेंडर करना पड़ा। परिजन भी प्रेमिका से ही शादी पर तैयार हो गए। उधर, बारात का इंतजार कर रहे दुल्हन के परिवार तक यह खबर पहुंची तो हड़कंप मच गया। आननफानन में दूल्हे के चचेरे भाई को तैयार कराया गया। दुल्हन ने भी नए दूल्हे की फोटो देखी और हामी भर दी। इसके बाद दोनों की शादी करा दी गई। घटना रक्सा थाना क्षेत्र के डेली गांव की है। डेली गांव के रहने वाले सनी की शादी दो महीने पहले ...