वरिष्ठ संवादादाता, जून 28 -- यार बिना चैन कहां रे, प्यार बिना चैन कहां रे...जैसे गानों पर अलीगढ़ के प्रतिष्ठित टीकाराम कन्या महाविद्यालय की तीन असिस्टेंट प्रोफेसर क्लास में रील बनाते हुए झूमीं तो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया। तीनों महिला प्रोफेसर के कृत्य से कॉलेज प्रबंधन नाराज है। शिक्षिकाओं का आचरण मर्यादा के विपरीत बताते हुए तीनों पर कार्रवाई के लिए कुलपति को पत्र लिखा गया है। टीकाराम कन्या महाविद्यालय की तीन असिस्टेंट प्रोफेसर की तीन रील्स सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रही हैं। एक रील में तीनों प्रोफेसर विभाग में पुराने इंडी पॉप गीत नैनों में सपना...पर थिरक रही हैं। दूसरे रील में घूंघट ओढ़कर काले गोरे का भेद नहीं, हर दिल से हमारा नाता है..गीत पर अभिनय करती दिख रही हैं। जबकि तीसरी रील में यार बिना चैन कहां रे, प्यार बिना ...