नई दिल्ली, जनवरी 7 -- बिहार के मोतीहारी के सुगौली थाना क्षेत्र के भरगांवा पंचायत अंतर्गत बौद्धा गांव के सरेह में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक और युवती का शव मिला है। पुलिस ने आशंका जताई है कि दोनों ने पेड़ से लटककर आत्महत्या की। पुलिस के अनुसार दोनों के गले पर निशान पाए गए हैं। सोमवार की शाम से दोनों अपने-अपने घर से लापता थे। पुलिस आत्महत्या या हत्या दोनों ऐंगल से छानबीन कर रही है। स्थानीय लोगों ने शव को पेड़ से लटकता देखा, जिसके बाद उसे उतारकर जमीन पर रख दिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा है कि युवक और युवती हरसिद्धि थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी थे। दोनों सोमवार शाम से अपने-अपने घर से लापता थे। उनके लापता होने के बाद परिजन लगातार तलाश कर रहे थे। थानाध्यक्ष अनीश कुमार सिंह ...