नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- बिहार में शादी का झांसा देकर एक नाबालिग लड़की के साथ यौन संबंध बनाने का मामला उजागर हुआ है। पश्चिम चंपारण जिले में लड़की ने सूफियान अंसारी नाम के एक शख्स पर संगीन आरोप लगाए हैं। यहां लौरिया थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में पीड़िता ने कुमारबाग थाने के पकड़ीहार वार्ड 16 निवासी सूफियान अंसारी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायी है । पीड़िता ने एफआईआर में बताया है कि करीब दो महीने पहले आरोपी उसके गांव में सड़क का निर्माण कार्य कराने आया था। सूफियान ने उसे प्रेमजाल में फंसाया और शादी का भरोसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। इधर, तीन दिन पूर्व आरोपी लड़की को बाइक से लेकर उसके घर से फरार हो गया। उसे विभिन्न स्थानों पर घुमाता रहा। यह भी पढ़ें- मुंह...