नई दिल्ली, अप्रैल 12 -- मेट्रो स्टेशन या दूसरे पब्लिक जगहों से कई बार प्रेमी जोड़ों की आपत्तिजनक विडियोज सामने आती रहती हैं। कई बार इस तरह की वीडियो पर लोगों ने आपत्ति भी जताई है। अब हाल ही में कर्नाटक के बेंगलुरु से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां सार्वजनिक रूप से प्यार जताने के चक्कर में कपल ने कथित तौर पर सारी सीमाएं लांघ दीं। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। घटना कथित तौर पर बेंगलुरु के मदवारा मेट्रो स्टेशन का है जहां यह वायरल वीडियो फिल्माया गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसे 'कर्नाटक पोर्टफोलियो' हैंडल नाम की एक पेज ने शेयर किया था। वीडियो में एक युवा जोड़ा ट्रेन में चढ़ने के लिए इंतजार करते समय अभद्र हरकत करते हुए दिखाई देते हैं। वीडियो में उनके आसपास कई यात्री दिखाई देते हैं जिनमें कई बुजुर्ग भ...