मुजफ्फरपुर, नवम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर। सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। रविवार को पीड़िता ने नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसमें गांव के ही एक युवक को नामजद किया गया है। पुलिस की पूछताछ में युवती ने बताया कि आरोपित लगातार उसे ब्लैकमेल कर रहा है। आरोपित के पास उसका अश्लील वीडियो है, जिसको वह अग्रसारित कर रहा है। वह मिलने के लिए बुला रहा है। पहले वह उससे प्यार करती थी। अब वह वीडियो का भय दिखाकर ब्लैकमेल कर रहा है। नगर थानेदार कमलेश कुमार ने बताया कि आवेदन के बाद आरोपित युवक को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...