नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- फराह खान ट्विंकल खन्ना और काजोल के चैट शो टू मच पर पहुंचीं तो उन्होंने वहां खूब मस्ती की। फराह के सेंस ऑफ ह्यूमर ने सबको हंसाया। उन्होंने बताया कि उन्हें पहले जिससे प्यार था उससे शादी के मन्नत मांगी लेकिन खुश हैं कि वो मन्नत पूरी नहीं हुई। फराह ने नाम नहीं बताया कि वह किसके बारे में बात कर रही थीं।जब प्यार के फराह ने मांगी मन्नत टू मच में फराह ने बताया, 'मुझे पहले एक शख्स से प्यार था तो उससे शादी की चाहत में मैं एक बार नंगे पैर हाजी अली गई थी। शुक्र है हाजी अली ने मेरी प्रार्थना नहीं सुनी।' इस पर काजोल ने कहा कि भगवान को बेहतर पता होता है।फराह को बनाया अनन्या की बुआ फराह कई बार बता चुकी हैं कि चंकी पांडे उनका क्रश थे। टू मच के एपिसोड में भी उन्होंने यह बात बताई। उनके साथ चंकी की बेटी अनन्या पांडे भी थीं। काजोल और ट्...