नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- सीमाओं के उस पार बसी एक प्रेम कहानी, जो आतंक की आग में झुलसकर भी बुझने का नाम नहीं ले रही। दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार को आखिरी मौका देते हुए तीन हफ्तों का समय दिया है, ताकि वो एक पाकिस्तानी महिला की याचिका पर जवाब दे सके। ये महिला अपने भारतीय पति के पास आने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रही है। अगली सुनवाई अब 1 दिसंबर को होगी।आतंक की छांव में टूटा वैवाहिक सपना साल 2025 की शुरुआत में सब कुछ परफेक्ट लग रहा था। पाकिस्तानी महिला अप्रैल में वैध विजिटर वीजा लेकर अटारी-वाघा बॉर्डर से पैदल भारत आईं। वो भारत में दोस्तों और रिश्तेदारों से मिलने और अपने भारतीय पति के साथ घर बसाने आई थी। लेकिन 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ खौफनाक आतंकी हमला (जिसमें 26 मासूमों की जान गई) ने सब कुछ उलट-पुलट कर दिया। केंद्र सरकार ने...