गया, अगस्त 9 -- आमस के हमजापुर की सुशीला देवी वर्षों से मुस्लिम भाई अनवर हुसैन सोनी को राखी बांधती आ रही हैं। शादी के बाद भी वह अपने ससुराल से आकर शनिवार को अनवर की कलाई पर राखी बांधकर उनकी सलामती की दुआ मांगी। सुशीला का मायका हमजापुर में है और अनवर उनके पड़ोसी हैं। उन्होंने बताया कि बचपन से यह परंपरा निभा रही हैं और विवाह के बाद भी भाई-बहन के इस सच्चे रिश्ते को कायम रखा है। अनवर भी उनके सुख-दुख का पूरा ख्याल रखते हैं। दोनों का यह रिश्ता हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल बन गया है, जिसकी क्षेत्र में खूब चर्चा है। इसके अलावा प्रखंड के अन्य क्षेत्रों में भी रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने शुभ मुहूर्त में भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र और खुशहाली की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...