नई दिल्ली, अप्रैल 16 -- बेटी के होने वाले पति यानी दामाद को ही लेकर फरार हो गई सास बुधवार को पुलिस के शिकंजे में आ गई। पुलिस ने सास-दामाद को गिरफ्तार करने का दावा किया है। जबकि सास और दामाद ने खुद थाने में आकर सरेंडर की बात कही है। थाने में सास ने साफ कर दिया है दामाद से प्यार हो गया है लेकिन घर से गहने और कैश की चोरी नहीं की है। अब दामाद के साथ ही रहना है। पुलिस के सामने कहा कि अब हम दोनों साथ रहेंगे। किसी का कोई डर नहीं है। महिला ने अपने पति और बेटी पर चौंकाने वाले आरोप भी लगाए। अलीगढ़ के मडराक क्षेत्र से फरार हुए दामाद और सास लगातार चर्चा में बने हुए थे। 10 दिन बाद बुधवार को खुद ही वापस आ गए। संयोग है कि इसी दिन (16 अप्रैल) को महिला की बेटी की शादी होनी थी। महिला ने कहा कि पति नशे में मारपीट करता था। रुपयों के लिए तंग करता था। दामाद से ...