संवाददाता, मार्च 12 -- यूपी के सहारनपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां बड़गांव थाना क्षेत्र में युवक-युवती के शव एक ही रस्सी से हिंडन नदी के पर बने पुल से लटके मिले। दो शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई। दोनों की पहचान नयागांव निवासी रवि व क्षेत्र के ही एक गांव की किशोरी के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है। बुधवार को गांव महेशपुर के जंगल में हिंडन नदी से गंगनहर क्रासिंग पुल पर एक ही रस्सी पर युवक और किशोरी का शव नहर में लटक रहा था। वहां से गुजर रहे लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव नहर से बाहर निकाल कर आसपास के ग्रामीणों से शिनाख्त कराई। दो शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई औ...