संवाददाता, जुलाई 26 -- यूपी के गोरखपुर में प्यार का एकतरफा दावा करने वाले एक सिरफिरे ने बड़ा कांड कर दिया। वह रात में शादीशुदा महिला के कमरे में घुस गया। जबरदस्ती करने लगा और विरोध करने पर विवाहिता पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गला कटने से गंभीर रूप से घायल महिला को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उधर, हमले के बाद आरोपी फरार हो गया था। महिला के भाई की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस सिरफिरे की तलाश कर रही थी। शुक्रवार को भोर में मोक्षधाम के पास मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने पैर में गोली मारकर उसे दबोच लिया। गोरखपुर के गीडा थाना क्षेत्र के तेनुआ का रहने वाला भोलू उर्फ अरुण एक युवती से एकतरफा प्रेम करता था। करीब एक साल पहले परिवारीजनों ने युवती की शादी करा दी। शादी के बाद कुछ दिन पहले ही वह पहली बार मायके आ...