गाजीपुर, दिसम्बर 31 -- दिलदारनगर। नगर स्थित मखजनुल ओलूम दिनिया मदरसा में कुरान की तालीम पूरी करने और 8 हिफ्ज मुकम्मल करने वाले बच्चों सहित कुल 22 विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर आयोजित जलसे में मौलाना वातीन ने कहा कि देश में प्यार, एकता और आपसी भाईचारा कायम रखने के लिए मोहब्बत का चिराग जलाना जरूरी है। उन्होंने नफरत की दीवारों को प्रेम और सौहार्द के जरिए खत्म करने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि मदरसे की बेहतर तालीम काबिले-तारीफ है। मदरसे के बानी कारी फ़य्याज़ साहब और हजरत मौलाना अहमद हुसैनी का सपना है कि यह मदरसा एक खूबसूरत बाग की तरह फल-फूल कर आगे बढ़े, जहां हर तरह की शिक्षा की व्यवस्था हो और बच्चों को बेहतर तालीम मिलती रहे। मुख्य आयोजक हजरत मौलाना अहमद हुसैनी ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मौलाना अ...