नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर के साथ जो ताजा अपडेट शेयर किया है, वो क्रिकेट और उनके फैंस के लिए बहुत बड़ी राहत देने वाला है। फैंस की दुआओं का ही असर है कि अय्यर मौत के मुंह से बाहर आए हैं। पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में उन्हें उसी तरह की घातक चोट लगी थी जैसी चोट कभी सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान लगी थी। बच्चन की तरह अय्यर भी मौत को मात देकर बाहर आए हैं। करीब एक हफ्ते बाद अस्पताल से तो उनको छुट्टी मिल गई लेकिन उनकी ताजा हालत के बारे में अपडेट को लेकर फैंस और शुभचिंतकों में बेचैनी थी। अब अय्यर ने सोशल मीडिया पर अपनी ताजा तस्वीर शेयर कर मुश्किल घड़ी में प्यार और फिक्र दिखाने के लिए शुभचिंतकों को शुक्रिया कहा है। श्रेयस अय्यर ने इंस्टाग्राम की ...