बिहारशरीफ, अगस्त 27 -- पावापुरी, निज संवाददाता। प्यारेपुर प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) के अध्यक्ष पद के चुनाव में गुंजन कुमार ने शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी संतोष कुमार को 59 वोटों से हराया। निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार ठाकुर के अनुसार गुंजन कुमार को कुल 752 वोट मिले। वहीं, संतोष कुमार को 693 वोट प्राप्त हुए। विजेता की घोषणा होते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और गांव में जश्न का माहौल बन गया। उन्होंने कहा कि यह किसानों और आम वोटरों की जीत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...