गोपालगंज, जून 13 -- बरौली, एक संवाददाता। बरौली थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव स्थित विद्यालय के पास शुक्रवार की शाम एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही बरौली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष पप्पू कुमार ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 45 वर्ष के आसपास है। शव पर किसी प्रकार के चोट या जख्म के निशान नहीं पाए गए हैं। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के थानों में गुमशुदगी से संबंधित जानकारी साझा कर रही है ताकि पहचान की जा सके। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत नहीं हो रहा है, लेकिन सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। गांव में शव मिलने की खबर के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...