बिहारशरीफ, मार्च 4 -- सरमेरा, निज संवददाता। प्यारेपुर गांव निवासी सेना में नायक सूबेदार 37 वर्षीय अमित कुमार शर्मा का आकस्मिक निधन मेरठ छावनी में सोमवार को हो गया। वे 22 वर्ष की आयु में सेना की सेवा में शामिल हुए थे। उनके निधन से गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है। उनकी बूढ़ी मां, पिता, भाई, पत्नी, दो बेटा और एक बेटी का रो-रो कर बुरा हाल है। सैनिक के पिता नायक सूबेदार राजीव रंजन कुमार के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उनके भाई संजीव कुमार शर्मा अभी भी सेना में सूबेदार के पद पर कार्यरत हैं। मेरठ छावनी में उन्हें पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। परिजनों ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार हरिद्वार में किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...