बिहारशरीफ, नवम्बर 24 -- प्यारेपुर के घनश्याम ने बठिंडा में पावरलिफ्टिंग में गोल्ड किया अपने नाम अंडर 17 में 205 किलो भार उठाकर लहराया परचम 69वीं पंजाब राज्य अंतर-जिला स्कूल पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में दिखाया दम फोटो : घनश्याम : पंजाब के बठिंडा में पावरलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल के साथ सरमेरा के प्यारेपुर का लाल घनश्याम शर्मा व अन्य। सरमेरा, निज संवाददाता। प्रखंड के प्यारेपुर गांव के घनश्याम शर्मा ने पंजाब के बठिंडा में पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। अंडर 17 आयु वर्ग में 205 किलो भार उठाकर उन्होंने नालंदा जिला का परचम लहराया है। वहां हुई 69वीं पंजाब राज्य अंतर-जिला स्कूल पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता 2025-26 में अपना दम दिखाया। इससे गांव में खुशी का माहौल है। लोगों ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। दादा राजीव रंजन कुमार,...