प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 11 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। नवरात्र के समय दुर्गा पूजा पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा का पूजन होता है। गैर राज्यों के प्रवासी मूर्तिकार मां दुर्गा, भगवान गणेश, माता लक्ष्मी की प्रतिमा को तैयार कर अंतिम रूप दे रहे हैं। छह माह से जनपद के अलग-अलग स्थानों पर कैंप कर रहे मूर्तिकारों ने दिन-रात परिश्रम के बाद प्रतिमा को तैयार किया है। हालांकि, प्रतिमा के चेहरे स्वरूप की मिट्टी, सजावट व कपड़ा आदि मूर्तिकार अपने जनपदों से साथ लेकर आए हैं। अलग-अलग मूर्ति कला केंद्र पर लगभग 250 प्रतिमा तैयार हुई है। पट्टी, लालगंज, रानीगंज, मऊआइमा, सोरांव, देल्हूपुर, सांगीपुर, कोहंड़ौर, अंतू सहित विभिन्न प्रमुख बाजारों के आसपास नवरात्र के समय पंडाल मां दुर्गा का दरबार सजेगा। शहर क्षेत्र के चिलबिला, बाबागंज, सगरा, रूपापुर, महुली, सदर बाजार ...