जामताड़ा, अक्टूबर 1 -- प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, भक्तों की लगी है कतार भवानी........ आज होगी सिद्धिदात्री की पूजा - फल, मिठाई, श्रृंगार सामग्री और वस्त्र से भक्तों ने भरा माता का खोईंछा जामताड़ा, प्रतिनिधि। प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, भक्तों की लगी है कतार भवानी..... महाअष्टमी के पावन मौके पर मंगलवार को भक्तों ने महागौरी की पूजा की। दुर्गा पूजा पंडालों और मंदिरों में मां महागौरी की विधिवत पूजा-अर्चना सुबह से हीं प्रारंभ हो गई। अष्टमी का श्रद्धालुओं ने उपवास रखा। साथ हीं मां को फल, मिठाई, श्रृंगार सामग्री और वस्त्र से खोईंछा भरकर परिवार की सुख, समृद्धि और धन धान्य का आशीर्वाद मांगा। अष्टमी को लेकर सुबह से ही भक्तों की कतार मंदिरों और पूजा पंडाल में लगी रही। जिन्होंने मां का दर्शन कर परिवार की खुशहाली, सुख, शांति, समृद्धि की कामना ...