बिजनौर, अक्टूबर 10 -- नगर के मोहल्ला काजी सराय में गुरुवार देर शाम मस्जिद कुरैशियान में जलसे का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मुफ्ती रफाकत कासमी देवबंद ने कहा कि सब्र, प्यार, सहयोग से अच्छे समाज का निर्माण होता है। उन्होंने नमाज की पाबंदी, बिना दहेज शादियां, निकाह सादगी से करने का आह्वान किया। जलसे की शुरुआत कारी फरमान की तिलावत-ए-कुरआन से हुई जबकि हाफिज अब्दुल हनान ने नात पेश की। मुफ्ती कफील मजाहिरी ने समाज सुधार पर अपने विचार रखे। मुख्य अतिथि नमाज की अहमियत बताते हुए कहा नमाज इस्लाम का स्तंभ बताया। जो नमाज कायम करता है, वह इंसान को अल्लाह और समाज से जोड़ने का सबसे अच्छा तरीका है। मुफ्ती साहब ने निकाह, शादी को आसान बनाने पर जोर दिया। निकाह को सामाजिक शान नहीं, इबादत समझकर अदा करें। अध्यक्षता मौलाना डॉ. ख़लीक अहमद कासमी ने और मौलाना हिफ़ज़ु...